“सचिन” की आक्रामक बल्लेबाज़ी की चर्चा लाज़मी है पर…, पूनियां का अलग अंदाज में पायलट पर तंज

poonia on pilot
poonia on pilot

सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीच चल रही बयानबाजी पर भाजपा नेता सतीश पूनियां ने कसा जोरदार तंज, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने एक अलग ही अंदाज में दिया बयान, गहलोत-पायलट के बीच चल रही बयानबाजी पर सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा- IPL के सीज़न में क्रिकेट की चर्चा में “सचिन” की आक्रामक बल्लेबाज़ी की चर्चा है लाज़मी, पर आसार कांग्रेस के “वैभव” लुटने और Playoff से बाहर होने के लगने लगे हैं, आगे पूनियां ने कहा- प्रायोजित जर्सी पहने दर्शकों के नारे, कप्तान का भाषण और कूटनीति “राहत कैम्प” के ज़रिए भी हार की “आफ़त” से नहीं बच सकते, “अब तो होई है वही जो जनता रची राखा”, पूनियां के इस अलग अंदाज वाले तंज की सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा, दरअसल आज पायलट ने प्रेस वार्ता कर CM गहलोत पर बोला है जोरदार हमला, पायलट ने कहा- सोनिया गांधी नहीं, वसुंधरा राजे है सीएम गहलोत की नेता

Google search engine