CM गहलोत की राहुल गांधी के साथ मुलाकात की खबरों को OSD शर्मा द्वारा ‘शर्मनाक’ बताना समझ के बाहर: हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे के दौरान राहुल गांधी के साथ मुलाकात की खबरों पर बड़ा खुलासा, सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने ट्वीट्स कर ऐसी खबरों को बताया बिलकुल मनगढंत और शर्मनाक, ट्वीट्स के जरिए OSD शर्मा ने कहा- कुछ मीडिया संस्थान अज्ञानतावश अथवा शरारतपूर्ण मानसिकता के कारण माननीय मुख्यमंत्री एवं श्री राहुल गांधी की 16 अक्टूबर को मुलाकात से संबंधित चला रहे हैं खबरें, जबकि 16 अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री की राहुल गांधी जी से नहीं हुई कोई मुलाकात, राहुल जी के आवास पर राजस्थान को लेकर बनी हुई AICC समिति की हुई थी बैठक, इस बैठक में अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन हुए थे शामिल, लेकिन कुछ मीडिया संस्थान इस बैठक में राहुल जी के शामिल होने की अफवाह फैलाकर चला रहे हैं गलत खबरें, किसी भी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान द्वारा ऐसी मनगढंत खबरें चलाना है शर्मनाक,’ लेकिन अब यहां उठता है सबसे बड़ा सवाल- क्या चार दिन बाद आज मुख्यमंत्री की मीडिया सेल को हुआ यह आभास, कि मीडिया में चल रही हैं इतनी खबरें ‘शर्मनाक’, क्या यही है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सूचनातंत्र? और अगर राहुल गांधी के आवास पर हुई थी AICC समिति की सामान्य सी बैठक तो इसमें मीडिया से छुपाए रखने की क्या थी बात, जब सीएम गहलोत की हर बैठक का प्रेसनोट के साथ ट्वीटर और फेसबुक पर किया जाता है प्रचार, तो इस बैठक में ऐसा क्या छुपा था राज, बैठक के अंदर का ब्यौरा ना दें लेकिन राहुल गांधी के आवास जाने का बताया जा सकता था कारण, जो आज बताया जा रहा है ये ही बात बताई जा सकती थी उसी दिन भी, राहुल गांधी के आवास पर होगी मुख्यमंत्री की बैठक तो OSD लोकेश शर्मा बताएं ऐसे में क्या लगाया जाएगा कयास? ऊपर से ऐसी खबरों को बताया जाना ‘शर्मनाक’ तो शर्मनाक को क्या कहेंगे आप?