Breaking News: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान पहुंचा चरम पर, इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने गुजरात में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हालिया हुलिए को लेकर कैसा था तंज, सरमा के इस बयान पर अब कांग्रेस नेता अलका लांबा की प्रतिक्रिया आई सामने, अलका लांबा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- ‘अच्छा हुआ राहुल गांधी ने हिमंत बिस्व सरमा से ज्यादा दिया अपने कुत्ते को महत्त्व,’ राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को 77 दिन की यात्रा हो चुकी है पूरी, इस यात्रा में राहुल गांधी अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी को लेकर हैं चर्चा में, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक सभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने की थी राहुल से सद्दाम हुसैन से तुलना, सरमा ने कहा- ‘राहुल गांधी आजकर पूर्व इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की तरह हैं दिखने लगे, गांधी परिवार की छवि महात्मा गांधी या सरदार पटेल जैसी होनी चाहिए थी ना कि सद्दाम हुसैन की तरह,’ इससे पहले सरमा ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगते हुए कहा था- ‘जब भी कोई नेता राहुल गांधी से मिलने के लिए उनके आवास पर जाता था तो वो नेताओं की सुनने की बजाय अपने कुत्ते पर दिया करते थे’