राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री पद से राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से किया गया बर्खास्त, गुढ़ा की बर्खास्तगी पर बोले केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, ट्वीट कर कहा- गहलोत राज में सच बोलना है मना, सत्य स्वीकार कर पाने का साहस नहीं है सीएम साहब में, उनके मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में सच कह दिया तो सीएम गहलोत को इतना बुरा लगा कि उन्हें पद से ही हटा दिया, गहलोत साहब ने इस तरह अपने साथियों को दी है चेतावनी, सच बोलोगे तो बख्शे नहीं जाओगे, अपने ही साथियों को डराना, उनका मुंह सी देना, इसे भी तो दमन कहेंगे