‘यह बेहद शर्म की बात है कि…’- अशोक गहलोत का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला

img 6395
img 6395

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बयान, कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुई निशुल्क दवा योजना को लेकर बोले अशोक गहलोत, कहा-राजस्थान का देश ही नहीं पूरी दुनिया में उदाहरण दिया जाता था क्योंकि 2011 में यहां कांग्रेस सरकार ने निशुल्क दवा योजना शुरू की जिसे कई राज्यों और देशों ने अपने यहां लागू किया, यह बेहद शर्म की बात है कि भाजपा सरकार में ऐसी आदर्श योजना भी बदनाम हो रही है क्योंकि खांसी की दवाई से मौतें हो रही हैं, राज्य सरकार इन मौतों की जवाबदेही तय करने के बजाय स्वीकार ही नहीं कर रही है, गहलोत ने आगे कहा- यह दिखाता है कि राजस्थान में भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि इंसान की जान की भी इन्हें परवाह नहीं है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को चिरंजीवी योजना (MAA योजना), निरोगी राजस्थान योजना (निशुल्क दवा एवं निशुल्क जांच) पर स्वयं विशेष ध्यान दें क्योंकि पूरे देश में इन योजनाओं की चर्चा हुई थी जिस कारण सभी की इन योजनाओं पर नज़र रहती है

Google search engine