मुख्यमंत्री अशोक ने RSS – BJP को लिया आड़े हाथ, कोरोना होने के बाद होम क्वारेंटाइन में रह रहे गहलोत ने अपना एक पुराना वीडियो किया सोशियल मीडिया पर किया जारी, इस वीडियो में सीएम गहलोत ने RSS – BJP पर करारा प्रहार करते हुए कह रहे है, धर्म के नाम पर राजनीति करना होता है बड़ा आसान, चुनाव भी जीत जीत जाते हो आप, आग लगाना होता है बड़ा आसान, आग बुझाने में लगता है वक्त, हिटलर जो था जर्मनी वाला तानाशाह, वह पहले हुआ था बहुत लोकप्रिय, अगर आप धर्म की बात करोगे तो लोकप्रियता आराम से आसमान छू देगी आपकी, बाद में क्या हुआ जर्मनी का पूरा देश आज भी हिटलर को करता है याद, उसने बर्बाद कर दिया पूरे जर्मनी को, आरएसएस की जो विचारधारा है, वह कभी नहीं रही लोकतंत्र की, 40 साल तक इन्होंने अपने नागपुर मुख्यालय में तिरंगा झंडा भी नहीं लगाया, अब जाकर लगाने लगे है तिरंगा झंडा, यह क्या बात करेंगे, महात्मा गांधी ने कहा था जो सबसे गरीब आदमी है, जो सबसे अंतिम पंक्ति में खड़ा हुआ आदमी है, उसकी करो सेवा, राहुल गांधी की यात्रा थी महंगाई के खिलाफ व बेरोजगारी के खिलाफ, आपस में देशवासी भाईचारे, प्यार, मोहब्बत और रहे सद्भाव में, भाई भाई की तरह रहे, देश में गरीब गरीब हो रहा है, अमीर अमीर हो रहा है, यह चाहिए रुकना, हमने खुद ने लोकतंत्र को दिया देश को, कांग्रेस ने दिया, देश को बनाने में लगा है वक्त, RSS – BJP कमजोर कर रही हैं देश को