हाल में पूर्व वित्तमंत्री और गृहमंत्री रहे पी.चिदंबरम (P.Chidambaram) को CBI ने और उसके बाद मंगलवार को कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) को ED ने गिरफ्तार कर लिया. एक महीने में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी की ये दूसरी घटना है. चर्चा चल रही है कि अगला नंबर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का आ सकता है. 2017 में उत्तराखंड के तत्कलीन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले का स्टिंग सामने आया था. इसके बाद उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार गिरी और सरकार गिरने के बाद सीबीआई ने हरीश रावत के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी.
CBI द्वारा मंगलवार को नैनीताल हाई कोर्ट में मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन दायर की गई, जिसमें कहा गया कि इस मामले में सीबीआई की प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है. इस मामले में सीबीआई हरीश रावत (Harish Rawat) की गिरफ्तारी करना चाहती है. हाईकोर्ट ने सीबीआई की एप्लीकेशन स्वीकार कर ली है. इसके बाद साफ हो गया है कि रावत पर गिरफ्तारी की गाज कभी भी गिर सकती है.
डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के आला नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी ED/CBI और एक मीडिया को चुनिंदा व्यक्तियों को निशाना बनाने वाली एजेंसियों का उपयोग करके सरकार द्वारा निकाले गए प्रतिशोध की राजनीति का एक और उदाहरण है.’ राहुल गांधी ने पूर्व मंत्री पर की गयी कार्रवाई को बदले की कार्यवाही बताया.
The arrest of DK Shivakumar is another example of the vendetta politics unleashed by the Govt, using agencies like the ED/CBI & a pliant media to selectively target individuals.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2019
वहीं कांग्रेस के पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने केंद्र की मोदी सरकार पर आर्थिक संकट और अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए विरोधी नेताओं खासकर कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया. तिवारी ने कहा, ‘सरकार के कुशासन और विफलता पर से ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी की जा रही है. शिवकुमार की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने कर्नाटक में विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने की कोशिश की. पिछले पांच साल में विपक्ष के एक भी नेता को अदालत ने दोषी नहीं ठहराया है.’
It’s been 96 days since the second BJP-NDA Govt assumed office. Three words that characterise this time period- tyranny, chaos and anarchy: @ManishTewari#EconomyParAdeRahenge pic.twitter.com/2VoQFJ8I88
— Congress (@INCIndia) September 4, 2019
तिवारी ने पटलवार करते हुए कहा कि कांग्रेस (Congree) इस दमन से डरने वाली नहीं है. भारत के लोकतंत्र को बरकरार रखने के लिए एक प्रमुख विपक्षी पार्टी की तरह हम आवाज उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को बने 96 दिन हो गए हैं लेकिन दमन, अत्याचार और अराजकता इस सरकार की कहानी बयां करते हैं. देश की अर्थव्यवस्था की बुनियाद कमजोर हो चुकी है और मुद्रा योजना ऐतिहासिक रूप से विफल रही है. वहीं कश्मीर मुद्दे पर अपने विचार रखते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक ज्वालामुखी की तरह है जो फटने को है लेकिन सरकार के बाद इस ‘मैन मेड डिजास्टर’ को हल करने की कोई नीति नहीं है.
सूत्रों के अनुसार सरकार पर कटाक्ष करते हुए हरीश रावत ने कहा, ‘वैसे तो सीबीआई की जांच में अभी तक हमने हर तरीके से सपोर्ट किया है. उन्होंने जब भी बुलाया है हम गए है. फिर भी सीबीआई से हमारा अनुरोध है कि अगर हमें गिरफ्तार करना है तो हमें यहां (उत्तराखंड) से पकड़कर और हथकड़ी लगाकर ले जाए. उत्तराखंड की जनता को भी पता चल सके कि हरीश रावत ने कौन सा अपराध किया है, जिसके चलते पूरी सत्ता उनके पीछे पड़ी है. सीबीआई के दुरुपयोग का हमारा मामला उदहारण बन सकता है.’