राजस्थान कांग्रेस को लेकर आज दिल्ली में आयोजित हुई बैठक में गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी का नहीं होना बना चर्चा का विषय, बैठक में कांग्रेस आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़के, राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल, रंधावा सहित प्रदेश के करीब 30 वरिष्ठ नेता थे शामिल, वहीं मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी जैसे प्रदेश के कद्दावर नेता थे गैर मौजूद, मंत्री धारीवाल का हाडोती क्षेत्र में है गहरा प्रभाव, वहीं मंत्री महेश जोशी का भी जयपुर की राजनीति में है विशेष प्रभाव, ऐसे में क्या पार्टी आलाकमान ने सचिन पायलट को बैलेंस करते हुए नहीं बुलाया इन दोनों मंत्रियों को, 25 सितंबर की घटना में ये दोनों मंत्री रहे थे सुर्खियों में, बीते समय में पायलट काफी बार 25 सितंबर की घटना पर उठाते रहे हैं सवाल, कार्रवाई करने की करते रहे हैं मांग, ऐसे में अगर आज दिल्ली बैठक में शामिल होते ये दोनों मंत्री तो फिर गर्मा सकता था 25 सितंबर की घटना का मामला, सियासी पंडितों की माने तो पार्टी आलाकमान ने पायलट को खुश रखने के लिए इन दोनों मंत्रियों को नहीं बुलाया दिल्ली बैठक में, बैठक के बाद आज पायलट नजर आए थे खुश, खुलकर मुस्कुराते हुए पत्रकारों के सवालों के दिए थे जवाब