क्या सुशांत सिंह राजपूत केस में राजनीति ज्यादा और जांच कम हो रही है?

दो जांच एजेंसियों के बाद अब सीबीआई से जांच की तैयारी, सुशांत के पिता की मांग के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार ने की सीबीआई जांच की मांग, मामले में हर दिन हो रहे नए खुलासे

सुशांत सिंह
सुशांत सिंह

Politalks.news. क्रिकेट में एक बाॅल होती है, जिसे ‘गुगली’ कहा जाता है. यह बहुत ही खतरनाक तरह की होती है. इसे आखिरी समय तक समझा नहीं जा सकता. बैटसमैन कैच होगा, बोल्ड होगा, स्टंप या एलबीडब्ल्यू होगा, कुछ पता नहीं चल पाता है. फिल्म स्टार सुशांतसिंह की मौत के मामले में चल रही जांच भी क्रिकेट की इस गुगली बाॅल की तरह नजर आ रही है. मुंबई पुुलिस को जांच शुरू किए 30 दिन से अधिक का समय हो गया. फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियों से इस मामले में पूछताछ हो चुकी है. निष्कर्ष अभी भी निकाला जाना बाकी है. मुंबई पुलिस इस मामले की पहली जांच एजेंसी है.

अब चूंकि सुशांत सिंह बिहार के पटना के रहने वाले थे और बिहार में चुनावी मौसम चल रहा है क्योंकि यहां विधानसभा चुनाव होेने हैं, तो सभी राजनीतिक दल पूरी तरह जनता की आवाज बनने के प्रयासों में लगे हैं. सुशांत सिंह की मौत का मामला भी बिहार की राजनीति का केंद्र बन चुका है. इसके चलते सुशांत के पिता की रिपोर्ट पर पटना में एक मुकदमा दर्ज हो गया. मुकदमे की जांच करने के लिए बिहार पुलिस मुंबई पहुंची तो मुंबई की बीएमसी ने उन्हें कोरोना के चलते क्वारांटाइन कर दिया. अब मामला पेचीदगी भरा और सीधा-सीधा एक राज्य का दूसरे राज्य से राजनीतिक टकराव सा हो गया है.

यह भी पढ़ें: मोदी के बाद बिहार के डीजीपी बोले- सुशांत केस में नहीं किया मुंबई पुलिस ने सहयोग

इधर बिहार में बीजेपी के सहयोग से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं तो उधर महाराष्ट में शिवसेना के उद्धव ठाकरे बीजेपी को पटकनी देकर मुख्यमंत्री हैं. दोनों सरकारों के राजनीतिक अंतर को आसानी से समझा जा सकता है. पहले मुंबई और फिर बिहार पुलिस यानि एक ही मामले में दो एजेसिंयों की जांच के बीच अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश बाबू ने केंद्र सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है. यानि इस मामले में अब तीसरी जांच एजेंसी सीबीआई गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही अपनी जांच जल्दी शुरू कर सकती है.

सुशांत सिंह की मौत का मामला शुरू से चर्चा में रहा है. पहले यह बात सामने आ रही थी कि फिल्म जगत में एक ऐसा वर्ग है, जो नए प्रतिभाशाली एक्टर को उभरने नहीं देता है, अपनी ताकत या खेमाबंदी के चलते उन्हें फिल्मों में चांस नहीं मिलने देता. इस पर काफी दिनों तक कई फिल्म सितारों ने अपनी टिप्पणियां की. पुलिस की जांच भी इन बातों को लेकर होती रही. फिर जांच की सुई सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती पर आकर टिकी. अब आए दिन कई मामले सामने आ रहे हैं. सुशांत के अकांउट की जांच में सामने आया है कि रिया और सुशांत के बीच बड़ी धनराशि को लेकर लेनदेन हुआ. फिलहाल सभी कुछ जांच के अहम बिंदु साबित हो सकते हैं.

बिहार के चुनावी मौसम में चल रही राजनीति और विभिन्न पार्टियों की हर रोज उठ रही मांग के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीबीआई जांच की सिफारिश करनी पड़ ही गई.

Leave a Reply