ओबीसी व अन्य वर्गों के लिए जारी आरक्षण और उसकी विसंगतियों को दूर करने की मांग के चलते गरमाई हुई है प्रदेश की सियासत, इसी बीच दिग्गज कांग्रेस नेता नेता एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा का आया बड़ा बयान, मिश्रा ने कहा- ‘पिछले कुछ दिनो से लगातार सामान्य वर्ग के हितों के खिलाफ कई पूर्व मंत्री एवं मंत्री बयान जारी कर सरकार पर बना रहे हैं दबाव, सामान्य वर्ग नहीं करता कभी किसी का विरोध और सबके हित की करता है बात, लेकिन कुछ कथित नेता सामान्य वर्ग के हितो पर कुठाराघात करने का कर रहे हैं प्रयास, सामान्य वर्ग के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा बर्दाश्त,’ यही नहीं पं. सुरेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी लिखा पत्र, सीएम गहलोत से मांग करते हुए मिश्रा ने लिखा- भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु आमेलन नियम 1988 में कार्मिक विभाग द्वारा 17.04.2018 के अधिसूचना के तहत जो संशोधन किये गये वो हैं सही, इन्हे नहीं बदला जाए किसी भी स्थिति में, वर्तमान व्यवस्था को रखा जाए यथावत, अन्यथा किया जाएगा इसका विरोध, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से जो नेता दबाव बनाने का कर रहे हैं प्रयास, उसके बाद से सामान्य वर्ग के फोन आ रहे हैं मेरे पास, और वो कह रहे है कि कौन करेगा हमारी रक्षा, ऐसे में सामान्य वर्ग के हितों से नहीं की जाए किसी तरह की कोई छेड़छाड़