Breaking News: चुनावी साल में प्रवेश करने जा रही गहलोत सरकार OBC आरक्षण में व्यापत विसंगतियों को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ ही आई विपक्षी दलों के निशाने पर, प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी की तरफ आगे बढ़ रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने OBC आरक्षण को लेकर उठाई युवाओं की आवाज, सांसद बेनीवाल ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर साधा जोरदार निशाना, कहा- ‘राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में ओबीसी आरक्षण में व्याप्त विसंगतियों को दूर करवाने को लेकर है संघर्षरत, राजस्थान की विधानसभा में पार्टी के विधायकों ने भी उठाया था यह मामला, राजस्थान सरकार को इस मामले में गंभीर होकर ओबीसी वर्ग के आंदोलित युवाओं के साथ है न्याय करने की जरूरत, 30 सितंबर को जयपुर में शहीद स्मारक पर ओबीसी आरक्षण में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने को लेकर हुए आंदोलन में राज्य सरकार ने 48 घंटे में विसंगतिया दूर करने का किया था वादा और आज 45 दिन से ज्यादा का समय निकल जाने के बावजूद सरकार ने पूरा नहीं किया अपना वादा, राजस्थान सरकार की वादाखिलाफी के कारण विभिन्न भर्तियों में लगातार ओबीसी वर्ग के युवाओं के साथ हो रहा है अन्याय, जिसे किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा बर्दास्त’