‘मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था ‘शेर’ की जगह ‘कंकाल’ बन गयी’

देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) इस दिनों गर्त की ओर जा रही है. तेजी से उपर की ओर बढ़ रही अर्थव्यवस्था में भी भारत का स्थान 5वें से फिसलकर 7वें स्थान पर आ गया. बेरोजगारी चरम पर है और कैश की किल्लत भी. फ्रॉड के चलते इस साल बैंकों को लगने वाली 72 हजार करोड़ की चपत पर भी काफी हल्ला हो रहा है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को चारों ओर से घेर रखा है. केंद्र सरकार की ओर से इकॉनोमी की खस्ता हालात सुधारने के प्रयास अनवरत जारी हैं. शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के 10 सरकारी बैंकों को मर्ज करने का फैसला लिया. लेकिन सोशल मीडिया पर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाने लगातार जारी हैं. कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में मोदी सरकार में भारतीय अर्थव्यवस्था को शेर की जगह कंकाल दिखाया है. इसके अलावा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) सहित कांग्रेस के कई नेताओं और अन्य यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार को जमकर ट्रोल किया है.

Leave a Reply