संसद से विपक्ष के 149 सांसदों के निलंबन को लेकर इंडिया गठबंधन के दल आज देशभर में कर रहे विरोध प्रदर्शन, राजस्थान प्रदेश कमेटी के द्वारा भी आज जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर किया गया धरना प्रदर्शन, इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- देश में की जा रही है तानाशाही, नई संसद बनाई गई, करोड़ों रुपए खर्च किए गए, उसकी सुरक्षा में हुई चूक इसको लेकर अगर विपक्ष के सांसद पूछ रहे हैं की सुरक्षा में चुके क्यों हुई, देश के गृहमंत्री नहीं कर रहे बात, देश के गृहमंत्री अगर बताते तो देश को पता चलता, अगर संसद सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की क्या बिसात है कि वह इस देश में है सुरक्षित, आज इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने किया है विरोध, यह यही रुकने वाला है नहीं, मैं मीडिया से निवेदन करता हूं कि सच को दिखाना चाहिए, जो गलत कर रहा है उसको दिखाना चाहिए, मैं ऐसी करता हूं अपील, हम हैं कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही, जिन्होंने देश से अंग्रेजों को भगाया, देश का विश्व में जो नाम है वह मोदी जी के आने से नहीं हुआ, बहुत से लोगों ने देश के लिए दिया है बलिदान, आज देश में जो घटनाएं घट रही है इसको देख रहा है पूरा विश्व, हिंदुस्तान के लोकतंत्र को माना जाता है विश्व में सबसे मजबूत, लेकिन आज की जा रही है लोकतंत्र की हत्या, देश की सत्ता में बैठे हुए लोग हैं संसद की सुरक्षा करने में हैं नाकाम, संसद में हुई चौक पर बोल भी नहीं रहे, आम जनता के हिसाब से यह नहीं ले रहे हैं फैंसले, वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा- राजस्थान के मुख्यमंत्री से कहना चाहूंगा कि आप मोदी के नक्शे कदम पर मत चलो, आपको राजस्थान की जनता ने दिए हैं वोट, आप राजस्थान की जनता के लिए करो काम, दिल्ली के मत लगाओ चक्कर, हमारे यहां एक है आलाकमान, इनके यहां है 16-17 आलाकमान, राजस्थान की जनता ने दिया है आपको मौका, तो जनता के लिए कीजिए काम, तानाशाह रवैये से मुख्यमंत्री को रहना चाहिए दूर