acharya pramod
acharya pramod

देश के नाम को लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया हैं, दरअसल इस विवाद की शुरुआत कांग्रेस के उस आरोप से हुई, जिसमें कहा गया कि जी20 समिट के डिनर के निमंत्रण पत्र में लिखा है President Of Bharat, जबकि इसे होना चाहिए President Of India, ऐसे में अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मोदी सरकार देश का नाम बदलने वाली है?, वही इसी बीच अब इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दी अपनी प्रतिक्रिया, उन्होंने एक्स करते हुए कहा- मेरा “भारत” महान, वही इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा- तो ये खबर वाकई सच है, राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ के नाम पर भेजा है निमंत्रण, अब संविधान का अनुच्छेद 1 पढ़ा जा सकेगा कि ‘भारत, जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ होगा’, अब इस ‘राज्यों के संघ’ पर भी हो रहा है हमला

Leave a Reply