‘भारत मेरी माँ है, आपने मणिपुर में मेरी माँ की हत्या की है’-राहुल गांधी का मोदी-शाह पर बड़ा हमला

rahul gandhi
rahul gandhi

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर दिया बड़ा बयान, राहुल गांधी ने कहा- सरकार ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है, आगे राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि आप भारत माता के रखवाले नहीं, बल्कि भारत माता के हत्यारे हो, राहुल गांधी ने आगे कहा- मणिपुर में जिस तरह लोगों को मारा गया है, वो भारत माता की हत्या है, आपने मणिपुर में मेरी माँ की हत्या की है, मेरी एक मां यहां संसद में बैठी है और दूसरी मां का आपने मणिपुर में मर्डर कर दिया, पीएम मोदी को नहीं है देश की आवाज की चिंता, रावण दो लोगों की सुनता था – मेघनाद और कुंभकर्ण, ऐसे ही मोदी दो लोगों की सुनते हैं – अमित शाह और अडानी, इस दौरान सदन में जमकर हुआ हंगामा, राहुल गांधी ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा- मैं मणिपुर गया, और मैं वहाँ रिलीफ कैम्प में महिलाओं से बात की, बच्चों से बात की जो प्रधानमंत्री ने आज तक नहीं किया, PM मोदी के लिए मणिपुर भारत नहीं है, आज मणिपुर नहीं बचा है, इसके बाद राहुल गांधी अपनी बात खत्म करके संसद से निकल चुके हैं, इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेसियों पर कर रही हैं पलटवार

Google search engine

Leave a Reply