नहीं रहे आजाद हिंदुस्तान के पहले वोटर श्याम शरण नेगी

shyam sharan negi india first voter
shyam sharan negi india first voter

भारत के पहले मतदाता हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निवासी 106 वर्ष के श्याम शरण नेगी का हुआ निधन, पुलिस बैंड के साथ और पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगी नेगी की अंत्येष्टि, जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रशासन की पूरी टीम श्रद्धांजलि देने जाएगी, पीएम मोदी ने भी जताया शोक, नेगी की सराहना करते हुए उन्हें बताया देश के लोकतंत्र को मजबूत करने की एक अहम कड़ी, 1951-52 में स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनावों में सबसे पहले नेगी ने किया था मतदान, हाल में हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पोस्टल बैलट पेपर से किया मतदान.

Google search engine