INDIA गठबंधन की आज दिल्ली में आयोजित हुई अहम बैठक, करीब तीन घंटे तक चली बैठक हुई खत्म, इस बैठक में 28 पार्टियों के नेता रहे मौजूद, वहीं सूत्रों के अनुसार विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के पीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का रखा प्रस्ताव, इस प्रस्ताव का समर्थन किया दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी, वहीं इस बैठक में सांसदों के निलंबन को लेकर भी हुई चर्चा, ममता बनर्जी के प्रस्ताव पर खरगे ने कहा- हमें चुनाव जीतने पर देना चाहिए ध्यान, सभी लोग मिलकर करेंगे काम और सीट शेयरिंग को लेकर जिस राज्य में हमारे लोग हैं वो एक दूसरे से करेंगे समझौता, अगर नहीं बन सकता तो I.N.D.I.A गठबंधन के लोग करेंगे डिसाइड, बता दें इससे पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया की हो चुकी है तीन बैठकें, इसमें पहली बैठक हुई थी बिहार के पटना में 23 जून को, वहीं दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई थी, इसके अलावा तीसरी बैठक हुई थी मुंबई में 31 और 1 सितंबर को