शायराना अंदाज़ में भाटी ने हरीश चौधरी पर साधा निशाना! कही ये बड़ी बात

ravindra singh bhati big statement
ravindra singh bhati big statement

शिव से निर्दलय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कांग्रेस नेता हरीश चौधरी पर साधा निशाना, इशारों-इशारों में रविंद्र सिंह भाटी ने हरीश चौधरी पर कसा तंज, सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने लिखा- मोहब्बत के शहर में ,नफ़रत की दुकान, अपणायत का नाम , मक़सद है सिर्फ़ अपना काम, #सावधान_जैसाण, वही माना जा रहा है की यह पोस्ट भाटी ने हरीश चौधरी को लेकर की है, बता दें जैसलमेर के बासनपीर गांव में ऐतिहासिक छतरियों के पुन:र्निर्माण को लेकर उपजा विवाद अब ले चुका है सियासी रंग, विवाद के चलते प्रशासन ने एहतियातन गांव में धारा-144 लागू कर दी है, अब यहां पांच या उससे अधिक लोग एक साथ नहीं जुट सकते, वही कल हरीश चौधरी ने भी प्रेस वार्ता कर रविंद्र सिंह भाटी पर साधा था निशाना

Google search engine