IND vs PAK Asia Cup Final: उपर से नीचे तक ड्रामा ही ड्रामा, भारत की जनता मूर्ख है! -संजय राउत

sanjay raut big statement
sanjay raut big statement

महाराष्ट्र की सियासत से जुडी बड़ी खबर, भारत ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी जीती, वही कल फाइनल मैच जितने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मंत्री और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से कर दिया था साफ इनकार, वही भाजपा ने भी इस जीत का किया स्वागत, इस जीत को ऑपरेशन सिंदूर 2.0 दिया गया नाम, जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी, वही शिवसेना के उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भारत की जीत पर दिया बड़ा बयान, संजय राउत ने विवादित बयान देते हुए कहा- सीरीज़ की शुरुआत में, 15 दिन पहले, पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ भी मिलाया ,फोटो खिंचवाया अभी ये लोग देश को नौटंकी दिखा रहे है! इतनी राष्ट्रभक्ती आपके खुन में थी तो पाकिस्तान के साथ मैदान में नही उतरना था, उपर से नीचे तक ड्रामा ही ड्रामा, भारत की जनता मूर्ख है, इसके साथ ही संजय राउत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे भारतीय क्रिकेट के कप्तान सूर्य कुमार यादव एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से मिलते हुए आ रहे है नजर

 

screenshot 2025 09 29t110448.446
screenshot 2025 09 29t110448.446IND vs PAK Asia Cup
Google search engine