राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे सब इंस्पेक्टर आज अपने परिजनों के साथ कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के पहुंचे आवास, मुलाकात करके सभी ने रखा अपना पक्ष, इसके साथ ही भर्ती को रद्द नहीं करने की मांग की, वही किरोड़ी लाल मीणा से ट्रेनी एसआई ने कहा-हमने ईमानदारी से की है परीक्षा पास, आज सभी हमें देखते हैं शक की नजर से, केवल आप ही हमारा सम्मान और इज्जत बचा सकते हो, इसके बाद बीजेपी के नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- आप सभी लोग मुझे कमेटी में करा दो शामिल, मैं अकेला ही करा दूंगा फैसला, इतना ही नहीं किरोड़ी मीणा ने अपने बयान में आगे कहा- तुम्हे यह सब एक महीने पहले बताना चाहिए था, लेकिन फिर भी मैं तुम्हारी बात रखूंगा सरकार के सामने, मैं हमेशा से रहा हूं ईमानदार और मेहनती लोगों के साथ, मेरी लड़ाई भ्रष्टाचार और पेपर माफिया के खिलाफ है, दरअसल एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में धांधली, पेपर लीक, डमी कैंडिडेट को लेकर एसआईटी अब तक 50 ट्रेनी एसआई को कर चुकी है गिरफ्ता, वहीं किरोड़ीलाल मीणा इस भर्ती को रद्द करने की कर रहे थे मांग