राजस्थान की भजनलाल सरकार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने साधा निशाना, पत्रकारों से बातचीत में कहा- राजस्थान की पर्ची सरकार में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है दिन प्रतिदिन, कांग्रेस के समय शुरू की गई योजनाएं कर दी गई है बंद, विकास के कार्यों के रोक दिए गए हैं वर्क आर्डर, पिछले एक महीने से कोई नहीं कर रहा है काम, मुख्यमंत्री सहित कोई मंत्री नहीं कर रहा काम, मुख्यमंत्री से कह दिया गया है कि आप तो घूमो राजस्थान, सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं एसआईटी बना दी गई है, लेकिन लोगों को न्याय दिलाओ, अपराधियों को पकड़ो, इंदिरा रसोई का नाम बदल दिया लेकिन उसमें और ज्यादा क्या व्यवस्था की है वह तो बताओ, कोई मंत्री कह रहा है कीड़े पड़ेंगे, ट्रांसफर कर दूंगा, कोई कुछ कह रहा है, सरकार के 100 दिन की कार्य योजना बनाने की करें बात, 1 महीने से ज्यादा समय हो गया लेकिन नहीं बनी कोई कार्य योजना, वहीं राजस्थान में गुजरात मॉडल लागू करने के सवाल पर कहा- गुजरात मॉडल ने देश को कर दिया बर्बाद, गुजरात मॉडल है देश को बर्बाद करने वाला, जुमला है, पूरा देश हो रहा है बर्बाद, राजस्थान को नहीं बनने देंगे गुजरात मॉडल, राजस्थान का होगा अपना मॉडल, राजस्थान के अधिकारी नेता जनप्रतिनिधि सब है सक्षम, राजस्थान में गुजरात मॉडल की नहीं है आवश्यकता, राजस्थान तो रहेगा राजस्थान ही