सचिन पायलट ने किरोड़ी मीणा और हनुमान बेनीवाल को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें क्या कहा?

sachin pilot big statement
sachin pilot big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट आज है टोंक दौरे पर, वही टोंक में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार नकली खाद के गोदामों पर कर रहे है छापामारी, इसे लेकर सचिन पायलट ने कहा- बड़े दुर्भाग्य की बात है कि इतने बड़े पैमाने पर इस प्रकार के काम चल रहे थे, उसका जो खुलासा भी किया है मुझे लगता है की कार्रवाई भी करनी चाहिए और यह काम जो है वह गृह मंत्रालय का है, लेकिन वह कोई और विभाग कर रहा है उससे कुछ लोग असहज भी हो रहे हैं, लेकिन यह राजस्थान के जो हालात है उसका एक उसपर एक पर आईना दिखाने का भी काम हो रहा है और प्रदेश में संदेश भी जा रहा है कि जानबूझकर, कालाबाजारी, जमाखोरी मिलावट करने वाले लोगों को कोई ना कोई संरक्षण दे रहा है, क्योंकि बिना संरक्षण के इतने बड़े पैमाने पर इतनी जगह पर इस प्रकार का कार्य कोई कर नहीं सकता, तो जो हो रहा है उसकी जांच होनी चाहिए और यह अगर सुर्खियों से बात है जाएगी तो फिर या उनको सजा नहीं मिलेगी तो गलत होगा, तो उनको ऐसी सजा मिले की की किस प्रकार के कार्य वह दोबारा ना कर सके, लेकिन मंत्री जी खुद छापे मार रहे हैं तो इससे जो और सत्ता के केंद्र है इस प्रदेश में बड़े विचलित हो रहे है, तो अभी पता नहीं है कि वह किसको एक्पोज कर रहे है, चोर बाजारीयो या अपने साथ काम करने वालों को, वही सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा कन्हैया लाल चौधरी को लेकर दिए बयान पर सचिन पायलट ने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पड़ी नहीं करना चाहता हूँ

Google search engine