राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पोस्ट किया शेयर, राहुल गांधी ने आज रोबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी को लेकर दिया है बयान, राहुल गांधी ने कहा था कि मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूँ क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है, वही इस पर अब कांग्रेस नेताओं की भी आने लगी प्रतिक्रिया, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया, कहा- एक दशक से ज़्यादा समय, सैकड़ों घंटे की पूछताछ, ED में अनेकों बार पेशी, परिवार की बदनामी का असफल प्रयास लेकिन न साज़िश साबित हुई, न सबूत मिले, इतने समय में भी कुछ साबित नहीं हुआ तो बदनाम करने के लिए चार्जशीट दाखिल कर दी। यह मोदी सरकार की बदनीयती को दिखाता है, राजनीतिक द्वेष निकालने के लिए अपनाए जा रहे इन हथकंडों का सामना गांधी परिवार पूरी मजबूती से करता रहा है एवं करता रहेगा, पूरी पार्टी एवं पूरा देश उनके साथ है। एक दिन सत्य की विजय होगी
यह भी पढ़े: ‘मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूँ क्योंकि…’ -राहुल गांधी



























