‘न्याय की इस लड़ाई में…’- सांसद बेनीवाल ने नरेश मीणा के आंदोलन को लेकर दिया ये बड़ा बयान

353e2c77 80fd 4708 9c4c 14dfb41731fa
353e2c77 80fd 4708 9c4c 14dfb41731fa

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, जयपुर में जारी नरेश मीणा के धरने को लेकर बोले सांसद बेनीवाल, झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए नरेश मीणा जयपुर के शहीद स्मारक पर बैठे है  आमरण अनशन पर, वही इसे लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- झालावाड़ जिले में हुई स्कूल त्रासदी के कारण दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर युवा नेता श्री नरेश मीणा आंदोलित है,दूरभाष पर श्री नरेश ने मुझसे बात भी की ,चूंकि इस मामले को लेकर मैंने लोक सभा के मानसून सत्र में केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया था मगर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य और केंद्र की सरकार ने अपनी संवेदना खो दी है तभी ऐसे गंभीर मामले में जनता को आंदोलन करना पड़ रहा है,न्याय की इस लड़ाई में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नरेश मीणा के आंदोलन के साथ खड़ी है

यह भी पढ़े: सांसद हनुमान बेनीवाल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जानिए क्या है पूरा मामला

Google search engine