देश में लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण आज, सुबह 7 बजे से देश के 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ शुरू, शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का कर सकेंगे उपयोग, देशभर में 7 चरणों में 1 जून तक होगा मतदान, वहीं 4 जून घोषित किए जाएंगे नतीजें, आज देश इन 13 राज्यों की सीटों पर हो रहा है मतदान
– असम की पांच
– बिहार की पांच
– छत्तीसगढ़ की तीन
– कर्नाटक की 14 सीट पर
– केरल की 20 में से 20 सीट पर
– मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर
– महाराष्ट्र की 8 सीटों
– राजस्थान की 13 पर
– त्रिपुरा की एक सीट पर
– उत्तर प्रदेश की आठ पर
– वेस्ट बंगाल की 3 पर
– जम्मू और कश्मीर की एक पर