राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने पपरलीक मामलों को लेकर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, मंत्री मीणा ने जयपुर SOG दफ्तर पहुँचकर पपरलीक मामलों को लेकर की शिकायत, इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- मैंने पेपरलीक के दिए हैं प्रमाण, पपरलीक मामलों में कार्रवाई को लेकर SOG ने मुझे दिया है आश्वासन, कॉपी में लिखा कुछ नहीं और नंबर दे दिए भरपूर, मंत्री मीणा ने RAS परीक्षा को लेकर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- डमी कैंडिडेट ने दी है परीक्षा, ये है गंभीर लापरवाही, शिव सिंह राठौड़ भी आएंगे जांच के घेरे में, पिछली सरकार में 50 फीसदी भर्ती हुई है फर्जी तरीके से, 2021 की परीक्षा के मुख्य सूत्रधार हैं शिव सिंह राठौड़, फर्जी भर्ती परीक्षा को रद्द करने को लेकर मैं सरकार से भी करूँगा बात, लेकिन जो अपनी मेहनत से हुए हैं भर्ती, उनकी परीक्षा नहीं होनी चाहिए रद्द