कांग्रेस के सांसदों की आज हुई बैठक, इस संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस के सांसदों में भरा जोश, सांसदों को संबोधित करते हुए कहा- हमारे नेता-कार्यकर्ता कस लें कमर, हवा का रुख है हमारे पक्ष में, मुझे उम्मीद है जल्द ही राष्ट्रीय राजनीति में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव, जिस तरह से लोकसभा ने आपने किया प्रदर्शन, आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी आपको रहना है तैयार, बनाए रखनी है गति, अगर आने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में हम जीत गए, तो उसका राष्ट्रीय राजनीति में पड़ेगा विशेष प्रभाव, बजट में की गई है किसानों और युवाओं की अनदेखी, बजट में कई क्षेत्रों को बुरी तरह नकार दिया गया, इससे लोगों में है हताशा का माहौल, बेरोजगारी और मंहगाई रोज उठा रही है सर, हालत होते जा रहे हैं बेकाबू, विपक्ष ने उठाया कई मामलों को, लेकिन सरकार पर नहीं दिख रहा है कोई असर, अभी तक नहीं कराई गई जनगणना, जो की हो जानी चाहिए थी 2021 में, लोकसभा में सीटें कम होने के बाद भी बीजेपी का कम नहीं हो रहा है घमंड