politalks.news
मोदी 2.0 सरकार के नए मंत्रिमंडल में 42% मंत्रियों पर आपराधिक मामले हैं दर्ज तो 90% मंत्री हैं करोड़पति | PoliTalks News
मोदी के वर्तमान मंत्रिमंडल के 31 फीसदी मंत्रियों के ऊपर गंभीर किस्म के मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं, चार मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीयूष गोयल, नारायण तातु राणे और राजीव चंद्रशेखर ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का उल्लेख किया है, सबसे ‘गरीब’ मंत्री हैं प्रतिमा भौमिक, वहीं केवल 12 मंत्रियों की शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ से 12वीं के बीच है बाकी सब उच्च शिक्षित हैं