Breaking News: मैनपुरी लोकसभा के साथ साथ रामपुर एवं खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी पहुंची चरम पर, उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने भी झोंक रखी है अपनी पूरी ताकत, लेकिन चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर लांघी गई भाषा की मर्यादा, बुधवार को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल की शुरू, एफआईआर में सपा मीडिया सेल के एक ट्वीट का हवाला देते हुए उसे काफी बताया गया है काफी आपत्तिजनक, बीजेपी नेता ने इस ट्वीट को टैग करते हुए जहरीली जुबान पर यूपी पुलिस के ऐक्शन की बात कही, राकेश त्रिपाठी ने लिखा- ‘जहरीली जुबान अब कुर्बान होने वाली है, यूपी पुलिस तक पहुंच चुकी है शिकायत, जो बातों से नहीं समझ रहे थे वे अब समझेंगे कानून की भाषा,’ सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा था- ‘तुम भाजपाई अपने अपने घर जाकर अपनी अपनी कमलाबाई बचाओ? पता चला कोई पड़ोसी कमलाबाई के आंचल में “फूल” खिला गया, बाद में DNA DNA खेलते रहोगे और दूसरों पर मढ़ोगे आरोप, बाद में कहोगे हमसे का भूल हुई जो ई पड़ोसी का “फूल” हमरे अंगने में खिला, जाओ घर जाकर अपनी लाज बचाओ