लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में देश के इन 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ शुरू

loksabha election
loksabha election

देश में लोकतंत्र का महापर्व आज, सुबह 7 बजे से देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ शुरू, शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का कर सकेंगे उपयोग, देशभर में 7 चरणों में आज से 1 जून तक होगा मतदान, वहीं 4 जून घोषित किए जाएंगे नतीजें, आज देश के इन 21 राज्यों में हो रहा है मतदान
– असम की 14 सीटों में से 5 सीट पर
– बिहार की 40 सीटों पर
– छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर
– मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 6 सीटों पर
– महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 5 सीटों पर
– मणिपुर की 2 की 2 सीटों पर
– मेघालय की दो कि दो सीटों पर
– मिजोरम की एक की एक सीट पर
– नागालैंड की एक सीट पर
– राजस्थान की 25 सीटों में से 12 पर
– सिक्किम की एक सीट पर
– तमिलनाडु की 39 की 39 सीटों पर
– त्रिपुरा की दो सीटों में से एक पर
– उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से आठ पर
– उत्तराखंड की पांच की पांच सीटों पर
– वेस्ट बंगाल की 42 सीटों में से तीन पर
– अंडमान निकोबार की एक सीट पर
– जम्मू और कश्मीर की 5 सीटों में से एक पर
– लक्ष्य द्वीप की एक सीट पर
– पांडिचेरी की एक सीट पर आज हो रहा है मतदान

Leave a Reply