राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने वोट चोरी के मुद्दे पर दिया बयान, कहा- राहुल गांधी ने कल वोट चोरी पर नया खुलासा किया है तब से ही भाजपा ने उनके ऊपर चौतरफा हमला बोला हुआ है, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के ऊपर आरोप लगाए परन्तु अपराधबोध से ग्रस्त भाजपा चुनाव आयोग का पक्ष लेने आ गई, राहुल गांधी स्पष्ट तौर पर Gen-Z युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों से लोकतांत्रिक तरीके से उनका साथ देने का आह्वान कर रहे हैं जो पूरी तरह उचित है परन्तु भाजपा मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इसे तोड़ मरोड़कर दूसरा रूप देना चाहती है, जिसे जनता अच्छी तरह समझ रही है, ऐसी बातें कर भाजपा खुद को ही जनता के सामने एक्सपोज़ करती जा रही है, गहलोत ने आगे कहा- राहुल गांधी का लोकतंत्र की रक्षा एवं भाजपा की वोट चोरी का संदेश अब गांव-गांव तक पहुंच गया है, भाजपा अब जनता का ध्यान इससे डायवर्ट नहीं कर सकती है, आने वाले दिनों में राहुल गांधी के नए खुलासे भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ को जनता के सामने लाकर इनका भंडाफोड़ करेंगे



























