लोकसभा चुनाव 2024 के टिकट वितरण से जुड़ी रौचक खबर, राजस्थान की सभी 25 सीटों पर काफी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस-भाजपा ने की उम्मीदवारों की घोषणा, भाजपा ने भीलवाड़ा लाल से मौजूदा सांसद सुभाष चंद बहेरिया का टिकट काटकर दामोदर अग्रवाल को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को उतारा है मैदान में, गत 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बहेरिया ने करीब 6 लाख 12 हजार वोटों के भारी अंतर से रिकॉर्ड जीत की थी हासिल, इस सीट से बहेरिया कांग्रेस के रामपाल शर्मा को हराकर हुए थे विजयी, 2014 के चुनाव में बहेरिया ने इस सीट पर 2 लाख 46 हजार 264 वोटों से जीत की थी हासिल, बहेरिया ने 2019 में सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी छोड़ दिया था पीछे, पीएम मोदी ने जहां 4 लाख 75 हजार मतों से वाराणसी सीट से जीत की थी दर्ज, वहीं बहेरिया को पीएम मोदी से करीब 1 लाख 37 हजार मत मिले थे ज्यादा, इतनी बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भी भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बहेरिया का टिकट काटकर दामोदर अग्रवाल को टिकट देकर सबको चौकाया