राजस्थान में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकडा पहुंचा 19 हजार पार, 390 नए केस आए सामने वहीं 10 की हुई मौत

राजस्थान में अब तक सामने आए 19052 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 15281 हो चुके हैं पॉजिटिव से नेगेटिव, जिनमें से 14962 लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्ज, प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3331, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 440

03 07 2020 Corona
03 07 2020 Corona

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोराना संक्रमित मरीजों की बढती संख्या के साथ कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे लोगों व संक्रमण से मुक्त हुए लोगों का प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने का सिलसिला भी जारी है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोगों का रिकवरी रेट 80 प्रतिशत हो गया है. बीते दिन शुक्रवार को प्रदेश में 390 नए केस सामने आए वहीं 10 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक सामने आए कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3331 हो गई है. इसके साथ ही बीते दिन कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 332 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 333 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए.

प्रदेश में बीते दिन 390 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें सर्वाधिक जोधपुर में 57, जयपुर में 51, भरतपुर में 34, प्रतापगढ़ और कोटा में 32-32, सीकर में 30, बीकानेर में 28, सिरोही में 24, अजमेर में 21, दौसा में 20, उदयपुर में 17, नागौर में 13, हनुमानगढ़ और राजसमंद में 7-7, अलवर में 4, झुंझुनू और चूरू में 3-3, सवाई माधोपुर और बाड़मेर में 2-2, करौली, भीलवाड़ा और टोंक में 1-1 केस सामने आया.

यह भी पढ़ें: फर्जी था आनंदपाल सिंह एनकाउंटर, सीबीआई की जांच रिपोर्ट है ग़लत व दुर्भाग्यपूर्ण- खाचरियावास

प्रदेश में शुक्रवार देर रात तक जयपुर में 3439, जोधपुर में 2919, भरतपुर में 1705, पाली में 1146, उदयपुर में 752, कोटा में 714, धौलपुर में 701, नागौर में 670, अलवर में 602, सीकर में 597, अजमेर में 561, सिरोही में 546, डूंगरपुर में 448, बाड़मेर में 392, बीकानेर में 389, झालावाड़ और झुंझुनूं में 375-375, चूरू में 331, जालौर में 309, राजसमंद में 274, भीलवाड़ा में 264, चित्तौड़गढ़ में 211, टोंक में 202, दौसा में 166, जैसलमेर में 115, सवाई माधोपुर में 108, करौली में 105, बांसवाड़ा में 99, हनुमानगढ़ में 80, प्रतापगढ़ में 74, बारां में 67, गंगानगर में 59, बूंदी में 15 केस सामने आ चुके है.

प्रदेेश में कोरोना से अब तक 440 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 163, जोधपुर में 53, भरतपुर में 38, कोटा में 23, अजमेर में 19, बीकानेर में 16, नागौर में 12, पाली में 9, सवाई माधोपुर, सिरोही और धौलपुर में 7-7, चित्तौड़गढ़, भीलवाडा, अलवर और सीकर में 6-6, करौली, बाडमेर और बारां में 4-4, उदयपुर, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा, झुंझुनू और जालौर में 2-2, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 29 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 19052 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 19052 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 15281 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 14962 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3331 हो गई है.

Leave a Reply