पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना काल की शुरूआत से अब तक प्रदेश में कुल 18014 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. बीते दिन मंगलवार को प्रदेश में 354 नए केस सामने आए वहीं 8 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक सामने आए कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 3381 हो गई है. इसके साथ ही बीते दिन कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 273 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 299 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए.
प्रदेश में बीते दिन 354 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमेंं सर्वाधिक भरतपुर में 58, जोधपुर में 55, सीकर में 44, जयपुर में 27, अलवर में 22, धाैलपुर में 18, सिरोही में 14, कोटा में 12, बाड़मेर व चुरू में 11- 11, नागौर में 9, अजमेर, जालौर और सवाई माधोपुर में 8-8, बीकानेर और राजसमंद में 7-7, डूंगरपुर और उदयपुर में 6-6, भीलवाड़ा, दौसा और पाली में 4-4, टोंक, झुंझुनूं, गंगानगर और करौली में 1-1, इसके साथ ही अन्य राज्यों से आए 6 केस भी सामने आए.
यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने जारी की अनलॉक 2 की गाईडलाइन, जानिए अनलॉक 2 में कहां-कहां मिली छूट
प्रदेश में मंगलवार देर रात तक जयपुर में 3318, जोधपुर में 2793, भरतपुर में 1630, पाली में 1093, उदयपुर में 703, धौलपुर में 681, कोटा में 668, नागौर में 639, सीकर में 556, अजमेर में 522, अलवर में 525, सिरोही में 491, डूंगरपुर में 442, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 362, बाड़मेर में 353, बीकानेर में 334, चूरू में 320, जालौर में 299, भीलवाड़ा में 256, राजसमंद में 245, चित्तौड़गढ़ में 211, टोंक में 201, दौसा में 141, जैसलमेर में 109, सवाई माधोपुर में 105, बांसवाड़ा में 99, करौली में 97, बारां में 65, हनुमानगढ़ में 63, गंगानगर में 54, प्रतापगढ़ में 16, बूंदी में 14 केस सामने आ चुके है
प्रदेेश में कोरोना से अब तक 413 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 160, जोधपुर में 49, भरतपुर में 34, कोटा में 23, अजमेर में 18, बीकानेर में 13, नागौर में 12, पाली में 9, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, अलवर और सीकर में 6-6, भीलवाडा और सिरोही में 5-5, करौली, धौलपुर और बारां में 4-4, उदयपुर, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा, झुंझुनू और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 27 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.
प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 18014 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 18014 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 14220 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 13908 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 3381 हो गई है.