राजस्थान की बीकानेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी आम जनता के बीच जाकर कह रहे हैं अपनी बात, बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल होली के एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जमा लोगों के बीच पहुंचे, मेघवाल जैसे ही होली की शुभकामनाएं देने के लिए आए मंच पर, इस दौरान भीड़ में से लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने कर दिए शुरू, लेकिन गोविंद मेघवाल इससे नहीं हुए बिल्कुल भी असहज, मेघवाल ने कहा- राजनेता वही है जो सुन सकता है अपने विरोध की बात, मेघवाल ने भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल पर तंज कसते हुए कहा- पिछले 15 सालों से अर्जुन मेघवाल हैं बीकानेर से सांसद, लेकिन बीकानेर के विकास को लेकर एक भी काम नहीं बता सकते, गांव में उनसे मिल रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता और वे सब लगा रहे है एक नया नारा, गांव में ‘मोदी तुझसे बैर नहीं और अर्जुन तेरी खैर नहीं’ का लगाया जा रहा है नारा, मेघवाल ने आगे कहा- मैं इस मंच पर राजनीति करने नहीं आया, बल्कि होली की शुभकामनाएं देने आया हूं, बीकानेर की होली है पूरी दुनिया में प्रसिद्ध