conrgess
conrgess

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश की राजसमंद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के टिकट बदलने की तेजी से हो रही चर्चा, इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत को टिकट थमाकर बनाया है अपना अधिकृत उम्मीदवार, राजसमंद में कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत के टिकट में बदलाव को दरअसल इसलिए मिल रही है हवा, क्योंकि सुदर्शन सिंह रावत पिछले दो दिन से चल रहे हैं गायब, सुदर्शन सिंह के बारे में पता नहीं लग रहा कि वे आखिर हैं कहां? उनका फोन भी कभी ‘नॉट रिचेबल’ तो कभी बता रहा है ‘आउट ऑफ़ रीच’, सियासी जानकारों के मुताबिक सुदर्शन सिंह नहीं चाहते चुनाव लड़ना, ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी इस सीट से बदल सकती है अपना प्रत्याशी

Leave a Reply