राजस्थान में आज हुआ भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल गठन, भजनलाल मंत्रिमंडल में सांसद से विधायक बने चार में से तीन को मिली जगह, विद्याधर नगर से विधायक दीया कुमारी को उपमुख्यमंत्री, झोटवाड़ा से विधायक राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और सवाई माधोपुर से विधायक डॉ किरोड़ीलाल मीना को आज बनाया गया कैबिनेट मंत्री, लेकिन भजनलाल के मंत्रिमंडल में बाबा बालकनाथ योगी को नहीं मिली कोई जगह, अलवर की सांसदी छोड़ तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं बाबा बालकनाथ योगी, आज आयोजित हुए मंत्रिमंडल गठन में भी आये चौकानें वाले नाम, 12 विधायकों को कैबिनेट, 5 को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार तो 5 को बनाया गया राज्यमंत्री