‘ये तस्वीरें न सिर्फ प्रशासन की नाकामी दिखाती है, बल्कि…- गोविन्द सिंह डोटासरा

govind singh dotasara
govind singh dotasara

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, ब्यावर के रायपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह द्वारा एक युवक को जेसीबी मशीन से लटका कर पीटने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, इसे लेकर तेज हुई सियासत, अशोक गहलोत के बाद अब पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी चरम पर है, कमजोर भाजपा सरकार में माफियाओं पर नहीं है कानून का कोई खौफ, ब्यावर के रायपुर थाना क्षेत्र में सामने आई इस अमानवीय और क्रूर घटना ने कानून व्यवस्था, पुलिस की निष्क्रियता और प्रदेश में भाजपा राज में अपराधियों को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण पर खड़े कर दिए हैं गहरे सवाल, माफियाओं ने जिस तरह से एक व्यक्ति को जेसीबी से उलटा लटकाकर दी है यातनाएं, वह हैवानियत की सारी हदें कर गईं पार, ये तस्वीरें न सिर्फ प्रशासन की नाकामी दिखाती है, बल्कि बताती है कि सत्ता का संरक्षण मिलने पर अपराधी हो जाते हैं किस कदर बेलगाम, यह घटना केवल एक व्यक्ति पर अत्याचार नहीं, बल्कि उस पूरी व्यवस्था पर कलंक है, जो अपराधियों को संरक्षण देकर आम जनता के अधिकारों का घोंट रही है गला, मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और राजनीतिक संरक्षण की खोली जाएं परतें, साथ ही घटना में लापरवाह स्थानीय पुलिस की भूमिका की भी हो निष्पक्ष जांच, बता दें कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत ने डंपर चालक को डीजल चोरी के शक में अपने फार्म हाउस पर जेसीबी से लटकाकर दो से तीन घंटे तक क्रूरता से पीटा, आरोपी ने उस पर बार-बार पानी और नमक छिड़ककर दर्दनाक यातना दी

Google search engine