राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, पायलट को लेकर रंधावा ने अब बदले सुर, कहा- वो मेरा छोटा भाई है, वही इसके साथ ही पायलट की यात्रा को लेकर रंधावा ने कहा- उन्होंने इस यात्रा के लिये चुना है गलत समय, मीडिया से बात करते हुए रंधावा ने कहा- आप किसी से पूछ लेना मेरे फादर और सचिन के फादर थे बेस्ट फ्रेंड, हमारे है पारिवारिक रिश्ते वो है मेरा छोटा भाई, मैंने पहले भी उससे की है फोन पर बात, उन्होंने कहा- मैं सभी को साथ लेकर चलने की कर रहा हूं कोशिश, आगे रंधावा ने पायलट की यात्रा को लेकर कहा- उनकी टाइमिंग गलत है, जब कर्नाटक को वोटिंग थी तो उन्हें वेट करना चाहिए था, हम सभी को सबसे पहले बात करनी चाहिए कांग्रेस की