राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर्नाटक चुनाव दौरे पर, सीएम गहलोत कर्नाटक कांग्रेस कमेटी ऑफिस में हुए पत्रकारों से रूबरू, इस दौरान सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा जोरदार निशाना साधते हुए बीजेपी को बताया जुमला पार्टी, वहीं राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को रखा पत्रकारों के सामने, कहा- राजस्थान सरकार चिरंजीवी योजना, पेंशन योजना, महिलाओं को निःशुल्क स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना, शहरी व ग्रामीण नरेगा योजना, सोशल सर्विस प्रोवाइडर्स को सोशल सेक्युरिटी योजना, हर परिवार की सोशल सिक्युरिटी, जैसी योजना हम राजस्थान में दे रहे है, राइट टू हेल्थ बिल देश में सबसे पहले हम राजस्थान में लेकर आए और लागू किया, उज्ज्वला योजना में 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर हम दे रहे है, महंगाई से राहत की गारंटी हम दे रहे है, हमारा मानना है स्वास्थ्य और शिक्षा का अधिकार सभी को मिले, राजस्थान में हमने जो योजनाएं शुरू की है वो मिसाल बनी, हमारे नेता राहुल गांधी की सोच है जनता को जिससे खुशी मिले ऐसी योजनाएं हम लेके आए, राजनीति का मतलब है गुड़ गवर्नेंस, ऐसा ही मेनिफेस्टो हम कर्नाटक में लेकर आए है, वहीं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सीएम गहलोत ने कहा- आप वादे करते हो निभाते नहीं हो, हम वादे निभाते है, देश की जनता ने पीएम मोदी को दो बार मौका दिया उनकी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए, हमने सामाजिक सुरक्षा को भी मुद्दा बनाया, इसके लिए पीएम मोदी को भी पत्र लिखा, हर परिवार को सोशल सिक्योरटी होना है जरूरी, देश की जनता को धर्म के नाम पर बाटना कब तक चलेगा, केंद्र सरकार राज्यों की मदद करे, हमें 5 साल में 76 हज़ार करोड़ रुपए कम मिले, बीजेपी है जुमला पार्टी