Breaking News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा, अपने गृह जिले जोधपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने किया सीएम गहलोत का भव्य स्वागत, जोधपुर में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्थानीय सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत पर साधा निशाना, सीएम गहलोत ने कहा- ‘फिनटेक यूनिवर्सिटी को लेकर जब बात हुई तो केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि जोधपुर में अगर यूनिवर्सिटी बनाई जाए तो केंद्र करेगा सहयोग, अब हम जोधपुर में 600 करोड़ रूपये खर्च कर बना रहे हैं यूनिवर्सिटी लेकिन अब इसे लेकर केंद्रीय मंत्री की बोलती हो गई है बंद, अब उन्होंने इस मुद्दे पर पूरी तरह से साध रखी है चुप्पी, ना जाने उनके क्या विचार हैं, मैं तो कहता हूं कि आप तो केंद्र से एक तिहाई राशि यानी 200 करोड़ रूपये ही दिला दो हम मान लेंगे,’ वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान OBC आरक्षण में विसंगतियों को लेकर पार्टी विधायकों द्वारा आवाज उठाने से जुड़े सवाल पर सीएम गहलोत ने साधी चुप्पी, जोधपुर से सीएम गहलोत का चुनावी राज्य गुजरात के अहमदाबाद जाने का है कार्यक्रम



























