सचिन पायलट ने अशोक गहलोत समेत कई नेताओं से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा!

rajasthan congress
rajasthan congress

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने जयपुर में पार्टी के कई नेताओं से की मुलाकात, आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सचिन पायलट ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, इस दौरान प्रदेश से जुड़े कई मुद्दे और वोट चोरी के मुद्दे पर की चर्चा, इसके साथ ही आने वाले दिनों में किस तरह से प्रदेश की भजनलाल सरकार को घेरा जाए इसपर भी हुई चर्चा, आज वोटर-लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने किया है विरोध प्रदर्शन, इस प्रदर्शन में कई कार्यकर्ता रहे मौजूद

gyopxkuwaaajs7d
gyopxkuwaaajs7d
gyopxkaxgaacdlc
gyopxkaxgaacdlc
Google search engine