हिमाचल प्रदेश के रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बलवीर सिंह के एक ऑडियो संदेश से मचा सियासी घमासान, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस ऑडियो मैसेज में वरिष्ठ भाजपा नेता गुपचुप तरीके से कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की कह रहे बात, रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की एक महिला कार्यकर्ता से फोन पर बातचीत का है ये ऑडियो, 3 मिनिट और 38 सेकंड के इस ऑडियो में बलवीर सिंह ने साफ कहा कि नारायण सिंह नहीं हैं भाजपा के प्रत्याशी, बल्कि वे थे भाजपा के प्रत्याशी लेकिन काट दिया गया उनका टिकट, महिला कार्यकर्ता से गुपचुप तरीके से कांग्रेस को समर्थन देने और स्वयं का वोट भी कांग्रेस को देने की कही है बात, दरअसल, एससी एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और तीन बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके बलबीर सिंह इस बार भी रेणुकाजी से मने5जा रहे थे प्रबल दावेदार, लेकिन पार्टी ने बलबीर का टिकट काटकर नए चेहरे नारायण सिंह को उतार दिया मैदान में, इसीके चलते बलबीर सिंह ने कर दी बगावत