हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए शुरू हुई आपसी खींचतान, प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने की नारेबाजी

img 20221209 wa0200
img 20221209 wa0200

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिला स्पष्ट बहुमत के बावजूद मचा सियासी बवाल, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर आपसी गुटबाजी खुलकर आई सामने, चूंकि कांग्रेस ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के चेहरे का नहीं किया था एलान, जिसके चलते अब सीएम के नाम को लेकर जारी मंथन के बीच मचा बवाल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ठोक रखी है मजबूत दावेदारी, वहीं विधायक दल की बैठक के लिए शिमला पहुंचे पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेश बघेल मिलने पहुंचे प्रतिभा सिंह से, शिमला के होटल में प्रतिभा सिंह, भूपेंद्र हुड्डा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला के बीच चल रही है बैठक,इसी बीच शक्ति प्रदर्शन के लिए होटल के बाहर सैंकड़ो की तादात में इकट्ठा हुए प्रतिभा सिंह के समर्थक. इतना ही नहीं प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने उनके समर्थन में शुरू की जोरदार नारेबाजी भी, हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री की दौड़ में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी ठोक रहे हैं दावेदारी, इनके अलावा पूर्व हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, हिमाचल कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष धनीराम शांडिल और पूर्व मंत्री चंद्र कुमार के नाम पर भी चल रही है चर्चा, अब से थोड़ी देर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी शुरू, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी मुहर

Google search engine

Leave a Reply