गुजरात: BJP ने 160 उम्मीदवारों का किया ऐलान, 38 विधायकों के टिकट काटकर नए लोगों को दिया मौका

img 20221110 wa0219
img 20221110 wa0219

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली बड़ी सूची का किया ऐलान, पीएम मोदी की अगुआई में केंद्रीय समिति की ओर से मुहर के बाद 160 उम्मीदवारों के नामों का किया गया ऐलान, पार्टी के 8 दिग्गज नेताओं ने एक दिन पहले ही स्वेच्छा से चुनाव नहीं लड़ने का किया था ऐलान, ऐसे में पार्टी ने अब तक 91 पुराने विधायकों के टिकट काटकर नए नामों को दिया है मौका, जिन 160 उम्मीदवारों के नामों का हुआ ऐलान उसमें 84 उन सीटों से जहां पहले फेज में 1 दिसंबर को होना है मतदान, बीजेपी की जारी सूची के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोढिया सीट से बनाया गया है उम्मीदवार, वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हार्दिक पटेल को मिला वफादारी का ईनाम, वीरामगाम से मिला हार्दिक पटेल को टिकट, वहीं मांडवी से अनिरुद्ध भाई तो हाल ही में पुल हादसा देखने वाले मोरबी से कांतिलाल पर जताया भाजपा ने भरोसा, इसी तरह अंजार से त्रिकम भाई और गांधीधाम से मालती बेन तो जाम नगर नॉर्थ से रविंद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा और जामनगर ग्रामीण से राघव को दिया बीजेपी ने टिकट, वहीं राजकोट से उदयभाई को, पोरबंदर से बाबू भाई पोखरिया, भरुच से रमेश भाई मिस्त्री तो जैतपुर से जयेश भाई पर खेला भाजपा ने दांव

Google search engine