दिल्ली की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने की पुलिस से बदतमीजी, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल, दिल्ली के जामिया इलाके में पुलिस रात के समय कर रही थी चेकिंग, उसी दौरान बुलेट पर सवार दो लोगों को रोका गया, दिल्ली पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान दो लड़के मोटरसाइकिल पर नज़र आए, वे गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफ़ायर साइलेंसर से तेज़ आवाज़ निकाल रहे थे, बाइक को ज़िगज़ैग तरीके से चलाया जा रहा था, पुलिस ने इस पर आपत्ति जताई तो बाइक चला रहा शख्स खुद को MLA अमानतुल्लाह खान का बेटा बताकर करने लगा बदतमीजी, वही दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए मोटर व्हीकल (MV) एक्ट के तहत न सिर्फ चालान काटा बल्कि बाइक भी कर ली जब्त, पुलिस के अनुसार जब उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी तो उन्होंने राजनीतिक धौंस जताते हुए कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है, उसके पिता विधायक हैं, वही उनमें से एक लड़के ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और उनकी बात एसएचओ से कराई,बाद में लड़के अपना नाम-पता बताए बगैर चले गए, वही इस पुरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
https://x.com/ShivamSanghi12/status/1882670985088061942