राजस्थान कांग्रेस में बीती रात हुई संगठनात्मक नियुक्तियों पर बोले प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए रंधावा ने कहा- दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर हमारी 6 जुलाई को 4 घंटे लंबी बैठक हुई, बैठक में हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं ने शामिल होकर एक-एक बात पर चर्चा की, राहुल गांधी, खड़के और वेणुगोपाल साहब ने सभी को सुना, हर एक व्यक्ति को मौका दिया, राज्य में कैसे जीत सकते हैं, क्या-क्या हुआ, क्या-क्या कर सकते है उन सभी बातों पर चर्चा हुई, हमारा संगठन पूरा नहीं था, अब हमारे पास पीसीसी से लेकर बूथ लेवल तक पदाधिकारी है, सभी लोगों ने मुझे सहयोग किया, मैं सभी नियुक्त लोगों को बधाई देता हूं, वहीं कल होने वाले कांग्रेस के मौन व्रत पर रंधावा ने कहा- सदन में राहुल गांधी को बोलने की सजा दी जा रही है, किसी की जुबान बंद करके किसी को रोका नहीं जा सकता है, प्रधानमंत्री मोदी देश के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी जो बीकानेर में बोल कर गए हैं वह बाते प्रधानमंत्री के लेवल की नहीं है, प्रधानमंत्री एक आइडल होता है, छोटी बात करने से पीएम मोदी को संकोच करना चाहिए