राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच जारी बयानबाजी को लेकर बोले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कहा- मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बारे में की है बात, मुख्यमंत्री गहलोत को अपने मंत्रियों से बात करके मामले को संभालना चाहिए, इस मामले को संगठन स्तर पर मैं देखूंगा, लेकिन मंत्रियों के बीच इस तरह का विवाद नहीं है ठीक, दरअसल मंत्री धारीवाल ने जयपुर के पिछड़ने का कारण बताया था जयपुर जिले के मंत्रियों और विधायकों को, वहीं मंत्री धारीवाल के बयान पर बीते दिन पलटवार करते हुए मंत्री खाचरियावास ने कहा था, जयपुर जिले के सभी मंत्री व विधायक है एक, जयपुर में खूब हो रहे है विकास के कार्य, जयपुर है प्रदेश का नंबर एक शहर, मंत्री धारीवाल की कोटा के विधायकों से नहीं मंत्री, जयपुर के प्रभारी मंत्री होने के नाते धारीवाल ने नहीं ली है एक भी बैठक