बसपा से निष्कासित पश्चिम यूपी के फायरब्रांड नेता इमरान मसूद ने फिर थामा कांग्रेस का हाथ, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कराई सदस्यता ग्रहण, इमरान मसूद कांग्रेस छोड़कर ही गए थे बसपा में, वही कांग्रेस में शामिल होने के बाद इमरान मसूद ने दिया बड़ा बयान, कहा- मेरे लिए कांग्रेस में आना, घर वापसी जैसा है, मैं डेढ़ साल पार्टी से बाहर रहा, अब वापस आ गया हूं, बसपा प्रमुख मायावती मिलती हैं कुछ ही लोगों से और मैं उन कुछ लोगों में से एक था, मैं गांधी परिवार के साथ नहीं कर पाया अपने रिश्ते कभी खत्म, इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा- पार्टी जहां से लड़ाएगी में लड़ने के लिए हूं तैयार, जहां भी पार्टी लड़ने के लिए कहेगी पूरी कोशिश के साथ लडूंगा