मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक आज, कांग्रेस आलाकमान की आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट से होगी अलग-अलग बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के साथ दोनों की होगी अलग-अलग बैठक, इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीएम गहलोत व पायलट के बीच चल रहे सियासी मतभेद को सुलझाने की होगी पार्टी आलाकमान की कोशिश, इस अतिमहत्वपूर्ण बैठक के लिये मुख्यमंत्री गहलोत आज सुबह 11 बजे विशेष विमान से पहुचेंगे दिल्ली, वहीं सचिन पायलट फिलहाल है दिल्ली में ही, सचिन पायलट के अपनी ही सरकार को दिए अल्टीमेटम के बाद यह बैठक है बेहद महत्वपूर्ण, राजस्थान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नेताओं को भी था इस अतिमहत्वपूर्ण बैठक का इंतजार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सीएम गहलोत व पायलट के बीच बीते लंबे समय से चले आ रहे विवाद के सुलझने की है उम्मीद